become rich, it's basics.

हे दोस्त, क्या आप रिच बनाना चाहते हो ? तो ये ब्लॉग आपके लिए है आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे कि कैसे एक लड़का कैसे अपने लाइफ में रिच बन सकता है ।।
रिच बनाने की सफर आपका अपने आप से शुरू होता है रिच बने वाले का माइंडसेट अलग होता है रिच लोगो का सोचने का तरीका ही उन्हें डिफरेंट बनाता है अगर आपको रिच बनाना है तो आप अपने माइंडसेट को पहले चेंज कीजिए आप पूछोगे की माइंडसेट कैसे चेंज करेंगे।
Books पढ़ के।
रिच लोगो के skill, knowledge, or mindset ke बारे में पढ़ते है और उसे इंप्लीमेंट करते है तब जाके वो रिच के कैटेगरी में आते है।
Rich log creater hote hai or poor log consumer hote hai ।।
अगर आपको भी रिच बनाना है तो आपको क्रिएटर बनाना होगा । 
Rich log ek value क्रिएट करते है फिर उसे लोगों में सेल करते है 
वो वैल्यू कोई प्रोडक्ट या सर्विस हो सकती है।।
Rich logo ka morning रूटीन kya hota hai।।
Rich log सबसे पहले उठ कर अपने ड्रीम को विजुलाइज करते है फिर एक गिलास पानी पीते है उसके बाद मेडिटेशन, एक्साइज, ओए रीडिंग के बाद अपना हेल्दी breakfast करते है
फिर अपने दिन के इंपोटेंट काम करते है जो उनके priority लिस्ट में होता है।
Rich logo ke populer skills kya kya hai?
कम्युनिकेशन, 
negotiation, 
sales,
problem solving skills, 
leadership skills 

हे दोस्त आप पहले अपने आस पास देखो कि लोग क्या कर रहे है पैसे कमाने के लिए । आप देखोगे कि इन चार प्रकार  से पैसे कमाते है पहला है जॉब से , दूसरा है खुद का बिसनेस करके (इसमें ये अकेले रहेंगे) तीसरा है बिजनेस करके (इसमें आपके पास एक टीम होती है जो आपके लिए काम करती है) चौथा है इन्वेस्ट करके (इसमें आप दूसरे के बिजनेस पार्टनर बनके पैसे कमाते हो) 
इसमें आप कुछ कॉमन देखोगे कि लोग कुछ न कुछ बेच रहे है 
 
पैसा क्या होता है
पैसे एक एनर्जी है जो खुद में एक value स्टोर की होती है । पैसे प्रोडक्ट और सर्विसेस को सेल(बेचने ) करने आती है
पैसा कितने प्रकार से कमाया जाता है
पैसे चार प्रकार से कमाया जाता है ।
1.जॉब
2.खुद की दुकान 
3.बिजनेस 
4.इन्वेस्टिंग 
इनकम कितने प्रकार के होते है
पैसे तीन प्रकार के होते है
1. ऑडिनरी इनकम 
A. Job income 
2. पोर्टफोलियो इनकम 
A. interest 
B. Dividend
C. Capital gains 
3.पैसिव इनकम
A. Business income 
B. Rental income 
C. Royalties income 


No comments

If you have any doubt. Please let me know.

Theme images by klosfoto. Powered by Blogger.